
रूड़की। क्षेत्र नंदा कॉलोनी में स्थित (गढ़वाल की इष्ट देवी नंदा देवी )मंदिर की तीसरी स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर समस्त कॉलोनी एवं धर्मगुरु आचार्य पंडित अनिल सती जी के द्वारा पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, जल अभिषेक, हवन यज्ञ ओर माता का विशेष श्रृंगार किया गया एवं भव्य आरती और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें की कई भक्तों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया जो कि भक्तों को भगवान के प्रति समर्पित करता हे। यह न केवल ईश्वर से जुड़ाव बढ़ाता हे बल्कि सामुदायिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत करता है। स्थापना दिवस के उपलक्ष में नंदा देवी राजजात, पारंपरिक लोकगीत, जगरिया और छोलियां नृत्य के साथ गढ़वाल की संस्कृति को दर्शाया गया। इस सुनहरे अवसर पर कई भक्तों ने माता के दर्शन किए और माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,अशोक राणा,विकास पाल,हेमंत बर्थवाल,,राजेंद्र सिंह रावत, देव सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी, विजय पंवार नगर पंचायत सभासद व अन्य भक्तों ने आशीर्वाद लिया। मां नंदा देवी के तीसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम नंदा कॉलोनी अध्यक्ष बच्चन सिंह नेगी एवं महिला अध्यक्ष अनिता देवी जी एवं कॉलोनी के समस्त पुरुष वर्ग मातृशक्ति एवं बच्चों ने पूरे भक्ति के साथ कार्यक्रम को समापन किया।




























