
कलियर/रुड़की। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण एक्ट (VB G RAM G)” जनजागरण अभियान के अंतर्गत आज कलियर विधानसभा क्षेत्र के बेलड़ा ग्राम में गांव चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उन्हें रोजगार व आजीविका के नए अवसरों के प्रति जागरूक करना तथा विकसित भारत के विजन में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह तथा कलियर विधानसभा प्रत्याशी श्री मुनीश सैनी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने VB G Ram G योजना के महत्व, उद्देश्य और इसके दूरगामी लाभों पर विस्तार से अपने विचार रखे।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब गांव आत्मनिर्भर बनेंगे और ग्रामीण युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। VB G RAM G अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को एक मंच पर लाकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार, कौशल विकास, कृषि आधारित उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि यह अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला जन-आंदोलन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दें, पात्र लाभार्थियों को जोड़ें और हर जरूरतमंद तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। कलियर विधानसभा प्रत्याशी मुनीश सैनी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं, किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए VB G RAM G योजना एक सशक्त माध्यम है और इससे पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, कार्यालय सह प्रभारी गीता मलिक, सांसद प्रतिनिधि संजय प्रजापति, विक्रम गर्ग, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रोमा सैनी, भाजपा मोर्चे से विभोर सेठी, नीलकमल शर्मा, आदित्य रोड, सुदेश चौधरी, नीटू सिंह, राहुल मुल्तानी, योगेंद्र पुंडीर, राजकुमार पुंडीर,देशपाल रोड, धीर सिंह, राजेश सैनी, अभिषेक चंद्रा, राजन गोयल, मनोज मेहरा, पुष्पा ऐठानी, मीनाक्षी तोमर,विनय शर्मा ,अभिनव चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संदीप पुरी, सुरेश सैनी एवं गौरव मोहन ने संयुक्त रूप से किया। चौपाल में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं तथा भारी संख्या में ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिनके समाधान का आश्वासन जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया। अंत में सभी उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि VG RAM G जनजागरण अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाएगा और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी।



























