
देश की स्वतंत्रता क्रांति के क्रांतिकारी शहीद आज़ाद हिंदफौज संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस स्वरूप सुभाष गंज स्थित प्रतिमा स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड अधिवक्ता नवीन कुमार जैन व जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल शर्मा ने भाजपा नेताओं संग पुष्पमाला अर्पित कर कोटिशः नमन करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे अमर रहे जयघोष लगाए गए साथ ही तहसील कैम्प कार्यलय पर भी ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर समस्त एकत्र राष्ट्रभक्तो व अधिवक्ताओ आदि ने जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्सुमन कोटिशः नमन श्रद्धांजलि दी अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्बंध में विचार व्यक्त कर कहा कि नेता जी 23 जनवरी 1897 को कटक में जन्में थे उन्होंने सुदृढ युद्ध शैली साथ फिरंगियों को खदेड़ने वास्ते आज़ाद हिंद फौज का गठन किया था भारत माता प्रति प्रेम व साहस की निर्भीक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की चाबुक के सामने फिरंगियों के पैर उखड़ गए और फिरंगियों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था हमसब राष्ट्रभक्तो को दुःख है कि 18 अगस्त 1945 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्लेन क्रैश में नेहरू जी के जिस षड्यंत्र तहत हत्या हुई थी उस हत्याकांड की खुली फाइल आज तक बंद है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह जी से नेताजी के प्लेन क्रैश षड्यंत्रकारियो को चिह्नित कर सजा दिला कर क्रांतिकारी नेता जी को न्याय दिलाए आज हमसब शपथ लेते हैं कि नेता जी के राष्ट्रप्रेम की भांति हमसब भी भारत माता की सेवा करेंगे इस अवसर डॉ बी एल अग्रवाल वरिष्ठ नेता ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन चरित्र पर विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में अधिवक्ता रामगोपाल शर्मा, डॉ अशोक आर्य सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य,वैद्य टेकवल्लभ, अनुज आत्रेय,अशोक कुमार,सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, मदन श्रीवास्तव,रामावतार,युवा नेता आयुष वर्मा,जितेंद्र कश्यप,पंकज जैन ऋषिपाल बर्मन, कन्हैया पुंडीर आदि मौजूद रहे।




























