Latest Update

बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट रुड़की में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

रुड़की स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‘बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस’ में आज बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रांगण में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना एवं सामूहिक आरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चंद्र भूषण शर्मा सचिव एवं संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ शारदे के पूजन के साथ हुआ।
इस दौरान डीन आफ एकेडमिक दिवाकर जैन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माँ सरस्वती का आह्वान किया गया और सभी के कल्याण एवं सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई।
छात्रों के साथ की गई सामूहिक आरती
पूजा के पश्चात संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर माँ सरस्वती की आरती उतारी। संस्थान का वातावरण भक्तिमय गीतों और जयकारों से गुंजायमान रहा। उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी का दिन नई ऊर्जा और ज्ञान के अर्जन का प्रतीक है। छात्रों को अनुशासन और परिश्रम के साथ विद्या ग्रहण करने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती सनातन धर्म में विद्या की देवी मानी जाती है इसीलिए सभी छात्राओं को मां सरस्वती जी की पूजा करनी चाहिए और आज महाविद्यालय के लिए खुशी का पाल है कि हम सब ने मिलजुल कर मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की।
बसंत पंचमी के उपलक्ष में संस्थान के छात्र पारंपरिक परिधानों में नजर आए। पूजा के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के  मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके जीवन में सफलता एवं प्रगति के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,प्रवीण कुमार,सुधीर सैनी,जितेंद्र सिंह,जहांगीर,शहज़ेब आलम,मिलन शर्मा,आयुषी शर्मा,शाहीन,अक्षय,आरजू आदि अध्यापक अध्यापिकाएं एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2022. समर्थ भारत न्यूज | Designed by Vande Earth.
SAMARTH DD NEWS