
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठनात्मक जिला रुड़की द्वारा आयोजित ‘प्रदेश कार्य समिति एवं भामाशाह सम्मान समारोह’ के उपलक्ष्य में एक विशेष और सराहनीय कदम उठाया गया। समारोह के दौरान जो व्यापारी किन्हीं अनिवार्य कारणों या व्यवस्था की व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके थे, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वयं उनके प्रतिष्ठानों पर पहुँचकर उन्हें ‘भामाशाह सम्मान’ से विभूषित किया।


जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि भामाशाह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उन व्यापारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है जिन्होंने समाज और व्यापारिक हितों के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। कार्यक्रम में उपस्थित न हो पाने के बावजूद उनकी सेवाओं का सम्मान करना संगठन की प्राथमिकता है।

“व्यापारी समाज की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि कोई साथी व्यस्तता के कारण मंच तक नहीं आ सका, तो यह हमारा कर्तव्य है कि सम्मान उनके द्वार तक पहुँचे। व्यापार मंडल अपने हर सदस्य की गरिमा और योगदान का सम्मान करता है।”

जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि सम्मानित व्यापारियों की प्रतिक्रिया अपने प्रतिष्ठान पर सम्मान पाकर व्यापारी भावुक और उत्साहित नज़र आए। उन्होंने संगठन की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि पदाधिकारियों का स्वयं उनके पास आना यह दर्शाता है कि व्यापार मंडल एक परिवार की तरह कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति एवं भामाशाह सम्मान समारोह जिस तरह सफल रहा उसे देखकर सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों ने रुड़की जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री कार्यक्रम संयोजक एवं सहसंयोजक के साथ-साथ समस्त जिला कार्यकारिणी की सराहना की।
इस दौरान मुख्य रूप से सौरभ भूषण शर्मा जिला अध्यक्ष, विभोर अग्रवाल जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी सहित जिला के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।



























