
रुड़की। रुड़की जिला व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल एवं नगर आयुक्त से मुलाकात कर चंद्रशेखर चौक पर एक भव्य घंटाघर निर्माण का प्रस्ताव सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि कि रुड़की जैसे ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्व वाले शहर में एक केंद्रीय घंटाघर की कमी है। चंद्रशेखर चौक पर इसका निर्माण होने से शहर के सौंदर्य में चार चांद लगेंगे।यदि यह योजना धरातल पर उतरती है, तो चंद्रशेखर चौक रुड़की के एक प्रमुख ‘लैंडमार्क’ के रूप में स्थापित होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर ने कहा कि सिविल लाइंस क्षेत्र शहर का मुख्य बाजार है। यहाँ घंटाघर बनने से न केवल पर्यटकों और आगंतुकों के लिए आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी गति मिलेगी। जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस दिशा में उचित तकनीकी सर्वे कराकर जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चौक के आसपास की अन्य व्यवस्थाओं, जैसे सुव्यवस्थित पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था पर भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रमोद जोहर प्रदेश उपाध्यक्ष, सौरभ भूषण शर्मा जिला अध्यक्ष, विभोर अग्रवाल जिला महामंत्री, प्रमोद रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।




























