
रुड़की। नगर निगम प्रशासन ने पॉलीथिन, प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के साथ ही गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया है। जिसमें दो दिन के भीतर 26000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी के निर्देश पर नगर निगम की टीम नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची जहां पर उन्होंने चेकिंग अभियान चलाया। विशेष रूप से बाजारों में पॉलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग करने वालों की चेकिंग की गई। इसमें जहां पर भी पॉलीथिन प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदार मिले उनके चालान किए गए। कल और आज के अभियान में कुल 26000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

कर अधीक्षक अधीक्षक गिरीश चंद्र सेमवाल ने जानकारी दी है कि नगर निगम रुड़की द्वारा यूज़र चार्ज एवं पॉलिथीन के अंतर्गत विभिन्न टीमों द्वारा

यूज़र चार्ज मद में विभिन्न कार्रवाई के अंतर्गत छह व्यक्तियों से ₹3500 ₹2,200/-, 05 व्यक्तियों से ₹5,300/- तथा 05 व्यक्तियों से ₹2,000/- की वसूली की गई। आज के अभियान में पॉलिथीन के विरुद्ध ₹1,000/- का चालान कर वसूली की गई। विभिन्न मदों में हुए चालान में कुल रुपये चौदह हजार की वसूली की गई।

कर अधीक्षक गिरीश चंद्र सेमवाल ने बताया है कि
नगर निगम रुड़की की टीमों द्वारा कल यूज़र चार्ज में 05 व्यक्तियों से ₹2,800 रुपये, 04 व्यक्तियों से 2,000 रुपये, 05 व्यक्तियों से 2,000 रुपये तथा अन्य 3 कार्रवाई में1,500 रुपये की वसूली की गई। पॉलिथीन उन्मूलन अभियान में एक कार्रवाई में 1,200 रुपये- तथा अन्य कार्रवाई में 05 चालानों के माध्यम से ₹2,500/- की वसूली की गई। कुल यूजर चार्ज 8700 एवं पालीथीन चालान 2700 रुपये का चालान किया गया जिसमें सभी मदों में मिलाकर कुल बारह हजार की वसूली की गई। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया किअभियान लगातार जारी रहेगा जहां-जहां पर भी अतिक्रमण के बारे में सूचना मिल रही है वहां पर ज नगर निगम की टीम को जेसीबी लेकर भेजा जा रहा है। गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई लगातार होती रहेगी। प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। इस संबंध में सभी दुकानदारों,रेहडी व फड़ संचालकों को आगाह कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम के सभी मार्गों को साफ सुथरा बनाया गया है। नगर निगम क्षेत्र में जहां पर भी खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर मिले हैं, उनको भी साफ करा दिया गया है। प्लॉट के आसपास रह रहे लोगों को परिवारों को चेतावनी दी गई है कि वह खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर न लगाए । गली- मोहल्ले में आने वाली गाड़ी को ही कूड़ा दे। नगर निगम के सभी प्रवेश द्वारों की पूरी तरह सफाई कराई गई है। स्वच्छता और अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी है।



























