
लक्सर। देर रात लक्सर-बालावाली मार्ग पर हबीबपुर कुड़ी गांव के पास एक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सुबह होने पर राहगीरों ने सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही रायसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान प्रदीप पुत्र बाबूराम, निवासी कलसिया के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप जेके टायर फैक्ट्री में कार्यरत था और ड्यूटी समाप्त कर देर रात मोटरसाइकिल से अपने घर कलसिया लौट रहा था।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी शोक और सनसनी का माहौल बन गया। रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि हबीबपुर कुड़ी गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है तथा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार वाहन और चालक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




























