
खानपुर (हरिद्वार)! मताधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक मताधिकारी का परम अधिकार हैं। यह विचार नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयेजित निबन्ध स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कालेज प्रबन्धक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि सरकार व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नियमित रूप से स्वीप कार्यक्रमान्तर्गत प्रचार-प्रसार करने के उपरान्त भी चुनाव कार्यक्रमों में मतदान प्रतिशत बहुत कम हैं। जब तक आम आदमी अपने मताधिकार का मूल्य नहीं समझेगा तब तक शत प्रतिशत मतदान की कल्पना करना संभव नहीं हैं।

कालेज प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस तो प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाता हैं परन्तु हमें प्रत्येक दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में लेना होगा तभी इसकी सार्थकता व उपयोगिता होगी। ब्लाक रिसार्स पर्सन रीतेश चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग अपने स्तर से समाज में लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु लगातार जागरूक करने का कार्य कर रहा है जिसमें सर्वसमाज के सहयोग की जरूरत हैं। प्रतियोगिता प्रभारी वन्दना जोशी, गायत्री, प्रमोद कुमार शर्मा, कुशमाणि चौहान, नूतन, सविता, सुधा, रूबी, रंजना ने भी छात्राओं के प्रयास की सराहना की स्लोगन प्रतियोगिता में आरती निबन्ध प्रतियोगिता में राखी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें ब्लाक व जिला स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु चुना गया हैं।




























