
रुड़की। भारतीय प्रबंध संस्थान, काशीपुर के सौजन्य से मैनेजमेंट डेवलपमेंट ऑन लीडरशिप कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

कार्यशाला के शुभारंभ पर प्रोफेसर कुनाल गांगुली, पूनम शर्मा, भीकम सिंह, पूनम राणा एवं वीरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित किया। यह कार्यशाला आज 19 जनवरी से प्रारंभ होकर 23 जनवरी 1926 को समाप्त होगी कार्यशाला के दौरान प्रोफेसर मृदुल महेश्वरी, प्रोफेसर हरीश कुमार, प्रोफेसर मयंक शर्मा, एवं प्रोफेसर वैभव भमोरिया ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया। अपने संबोधन में प्रोफेसर मृदुल माहेश्वरी ने बताया की नेतृत्व परिवर्तन से हमें भयभीत नहीं होना चाहिए बल्कि उनका सामना करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर प्रोफेसर हरीश कुमार, प्रोफेसर मयंक शर्मा एवं प्रोफेसर वैभव भमोरिया ने तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।




























