
हरिद्वार। आज मौनी अमावस्या का पावन स्नान है। अमावस्या के पावन अवसर पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पावन डुबकी लगाई। मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान,छत्तीसगढ़, बिहार,जम्मू कश्मीर आदि तमाम प्रांत के श्रद्धालु रात से ही हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे। जिस कारण हरिद्वार रेलवे स्टेशन वह बस अड्डे पर काफी चहल पहल बनी हुई थी । इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए। जगह-जगह चेकिंग की गई। गंगा में स्नान करने के लिए आज सुबह आसपास के जनपदों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे जिस कारण बसों में भीड़ रही। हरिद्वार के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर हर की पैड़ी, हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों की आस्था के आगे मौसम भी हारता नजर आया और प्रातः काल से ही गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं की भारी संख्या हर की पैड़ी पर देखने को मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। पुलिस बल द्वारा श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से स्नान कराकर उन्हें उनके गंतव्य की ओर सकुशल रवाना किया जा रहा है। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। हरिद्वार पुलिस श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वे पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें एवं सहयोग बनाए रखें। रुड़की में भी गंग नहर के घाट पर स्नानकिया गया। यहां पर मौनी अमावस्या पर स्नान से पूर्व भगवान विष्णु या अपने इष्टदेव का स्मरण कर मन में संकल्प लिया। मौन स्नान के समय मौन रहकर या मन ही मन ‘ॐ नमो नारायणाय नमः’ अथवा ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ का जप करें. स्नान के उपरांत पितरों का तर्पण करें. अन्न, वस्त्र, तिल, गुड़, घी, कंबल आदि का दान विशेष फलदायी होता है।




























