
लक्सर। पुरकाजी हाईवे पर जेके टायर कंपनी के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित 16 टायर डंपर ने मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी और उनके तीन वर्षीय मासूम बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक बच्चे के पिता कुलदीप (निवासी तौफीर गांव, यूपी) अपनी पत्नी रीना और तीन वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर लक्सर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जेके टायर कंपनी से आगे हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कुलदीप और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और शेखपुरी गांव के पास हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन से चालक को छुड़ा लिया। इसके बाद चालक और डंपर मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा तेज हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने लक्सर क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। मौके पर काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लक्सर क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले भारी वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और मासूम लोगों की जान जा रही है।
बताया जा रहा है कि अधिकांश डंपर यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद से खनन सामग्री लेने लक्सर आते हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ वाहन मालिकों के प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों से संबंध होने के कारण इनके खिलाफ कार्रवाई प्रभावी ढंग से नहीं हो पा रही है।



























