
रुड़की।महाराष्ट्र में नगर निकाय के चुनावों में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की की पार्टी एआईएमआईएम की जीत और महाराष्ट्र प्रदेश में चौथे नंबर की पार्टी बनने से उत्तराखंड में भी मजलिस के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।मजलिस के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पहुँच कर एआईएमआईएम (मजलिस) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैय्यर काजमी का फूल मालाओं से स्वागत कर मिठाई बांटी और भविष्य के लिए जीजान से जुटने का संकल्प दोहराया।मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०काजमी ने कहा कि


महाराष्ट्र में पार्टी की भारी जीत से कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों की नींद हराम हो गई है।उन्होंने कहा कि बेरिस्टर ओवैसी की सर्वसमाज के हितों की रक्षा का संकल्प,राष्ट्रीय सोच तथा भारतीय संविधान के अनुरूप दबे-कुचले लोगों की आवाज को बिना भेदभाव के सरकार तक पहुँचाना और उनके लिए संघर्ष करना ही महाराष्ट्र चुनावों में जीत का कारण बना है।डॉ०काजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में मजलिस के मुस्लिम उमीदवारों के साथ साथ हिन्दू,दलित,मराठा और सिख उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल कर साबित कर दिया कि बैरिस्टर ओवैसी सर्वसमाज के भी नेता बन कर उभरे हैं।उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र प्रदेश में मजलिस के


पहली बार ही सवाल सौ पार्षद चुन कर आये हैं।सबसे बड़े गर्व की बात ये है कि बीएमसी मुम्बई जोकि एशिया की सबसे बड़ी महानगर पालिका है,में आठ पार्षदों ने शानदार जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी,शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और सभी प्रादेशिक दलों को पीछे छोड़ दिया है,जो भारतीय संविधान की जीत है।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की विजय यात्रा से उत्तराखंड के मजलिस कार्यकर्ताओं में नया जोश व उत्साह पैदा हुआ है और वे मिशन-2027 के लिए तैयारी में जुट गए हैं।पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वाजिद तुर्क,जिला संयोजक सतीश कुमार बावरा ,कलियर विधान सभा अध्यक्ष अबरार मलिक,प्रदेश सचिव प्रवेज नम्बरदार,फरीद अहमद, जुल्फिकार ठेकेदार,आजाद अली इरशाद पहलवान,मनव्वर मलिक,राम लाल आदि ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैय्यर का स्वागत किया।




























