Latest Update

हरिद्वार पुलिस ने परेशान परिजनों को दिए खुशी के पल जम्मू कश्मीर स्थित छात्रावास से भागे छात्रों को किया परिजन के सुपुर्द पढ़ाई से तंग दोनों छात्र रेल में सवार होकर पहुंचे थे हरिद्वार सर्द मौसम और गिरता पारा, ठिठुरते बच्चों को A.H.T.U. टीम ने किया था रेस्क्यू खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवा परिजनों की तलाश में जुटी थी टीम मौके पर भावुक दिखे परिजन, अपने बच्चों के गले लग जताया हरिद्वार पुलिस का आभार

हरिद्वार।।मुख्यालय स्तर से गुमशुदा बालक, बालिकाओं व महिला,पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन स्माइल” में गुमशुदा तलाश के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा गठित A.H.T.U. टीम को निरंतर दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में बीते रोज दिनांक 16/1/2026 को हर की पौड़ी क्षेत्र से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया। पूछताछ करने पर ठंड में ठिठुर रहे क्रमशः 11 व 08 वर्षीय दोनों बालकों ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं तथा 15 जनवरी की शाम अपने हॉस्टल वेद मंदिर जम्मू से भाग कर रेल के माध्यम से हरिद्वार पहुंचे। दोनों बालकों को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया तथा आवश्यक चिकित्सा जांच उपरांत दोनों बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार में आवश्यक काउंसलिंग उपरांत खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। 

पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्रयास करते हुए बच्चों के परिजनों से संपर्क होने पर दोनों बालकों के परिजन आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचे जहां एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा व एसपी/क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव द्वारा दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

खुशी के इस पल में परिजनों ने बच्चों को अपने गले से लगाकर भीगी पलकों के साथ एसएसपी डोबाल व हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया। आहिल पुत्र रोहित कुमार उम्र 11वर्ष निवासी आंखोंड आरएस पुरा जम्मू कश्मीर व हिमांशु पुत्र बिरला बाली उम्र 8 वर्ष निवासी चीनानि बटनना जम्मू कश्मीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS