Latest Update

हेलमेट सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि आपका जीवन सुरक्षा कवच” सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

हरिद्वार। याद रखें, ‘हेल्मेट सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि आपका जीवन सुरक्षा कवच है’। दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, क्योंकि आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार की मुस्कान है।

शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज जगजीतपुर चौकी से भगत सिंह चौक तक एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जितेंद्र मेहरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा, परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी, संगीता धीमान, रविंद्र पाल सैनी, हरीश रावल, भारत भूषण, टीएसआई हितेश कुमार एवं प्रदीप कुमार सहित परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रैली में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अनुशासित ढंग से सहभागिता करते हुए सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश आमजन तक पहुँचाया।

रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वाले व्यक्तियों द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों एवं यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातचीत न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने तथा सभी यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने के प्रति जागरूक करना रहा।

रैली के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर, पोस्टर एवं नारों के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, जबकि यातायात नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय पूर्ण सावधानी बरतें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। साथ ही यह भी कहा गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने एवं अपने परिवार के जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। अंत में अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी नागरिकों के सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है तथा एक सुरक्षित एवं अनुशासित यातायात व्यवस्था का निर्माण संभव है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS