Latest Update

जनपद के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से विकास की एक अहम तस्वीर सामने आई

हरिद्वार, रुड़की ()हरिद्वार जनपद के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से विकास की एक अहम तस्वीर सामने आई है,जहां राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी का ग्रामीणों ने और महिलाओं ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद डॉक्टर कल्पना सैनी ने सांसद निधि से कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और इंटरलॉकिंग सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया।डॉक्टर कल्पना सैनी ने भगवानपुर विधानसभा के ग्राम हबीबपुर निवादा, कालसो गांव और रुड़की की साउथ सिविल लाइन, वार्ड नंबर–13 में निर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण किया।निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।“राज्यसभा सांसद निधि के माध्यम से प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर गांव और हर वार्ड तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें।”डॉक्टर कल्पना सैनी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।ग्रामीणों ने भी सांसद निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों पर संतोष जताया और कहा कि इन सड़कों से आवागमन सुगम होगा और गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी।इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS