Latest Update

वीरों के त्याग और बलिदान को स्मरण रखने वाला राष्ट्र ही सशक्त बनता है: त्रिवेन्द्र सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और महापौर अनीता अग्रवाल ने वीर क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया

रुड़की| सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दायाँ नहर किनारा, बिजली घर संख्या–06 के निकट, रुड़की में वीर क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भारतीय इतिहास में क्षत्रिय परंपरा का योगदान राष्ट्ररक्षा, स्वाभिमान और बलिदान से जुड़ा रहा है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसे महापुरुषों ने किसी एक वर्ग के लिए नहीं, बल्कि समस्त समाज और मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके आदर्शों, त्याग और वीर चरित्रों से प्रेरणा लेने से होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भारत के वीरों और महापुरुषों के जीवन से परिचित कराना आवश्यक है, ताकि उनमें राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यबोध और सामाजिक एकता की भावना विकसित हो। नई शिक्षा नीति इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा रही है। अंत में उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की यह प्रतिमा साहस, राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा का स्थायी प्रतीक बनेगी।

कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, कार्यक्रम अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान, कार्यक्रम संचालक अरविंद राजपूत, राज्यमंत्री डॉ. जयपाल सिंह चौहान, पूर्व मेयर यशपाल राणा, मयंक गुप्ता, प्रणय प्रताप सिंह, ललित मोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS