
समापन समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शबाली गुरुंग जी, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार जी एवं श्री मुकेश कुमार भट्ट जी, साथ ही उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं कोच श्री आयुष सैनी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, जूते एवं खेल किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की गईं।

इस अवसर पर रग्बी कोच श्री आयुष सैनी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान कुल 12 खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की सब-जूनियर अंडर-15 बालिका नेशनल रग्बी टीम के लिए किया गया है। चयनित टीम दिनांक 13 जनवरी 2026 को रुड़की रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर (ओडिशा) के लिए प्रस्थान करेगी।


सब-जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता 16 एवं 17 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि सब-जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता 20 अथवा 21 जनवरी 2026 को भुवनेश्वर, ओडिशा में संपन्न होगी।




























