
हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में वंदना कटारियाॅ हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद मे आयोजित की जा रही उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हाॅकी पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये नाॅक आउट मुकाबले मे पहला मुकाबला दिल्ली वि0वि0, दिल्ली तथा सी0एस0जे0एम0, कानपुर के मध्य खेला गया। जिसमें दिल्ली वि0वि0 ने कानपुर को सीधे मुकाबले में 6-0 से परास्त किया। ए0आई0यू0 आब्र्जवर एवं जम्मू वि0वि0 के डायरेक्टर स्पोटर्स डाॅ0 सुरजीत सिंह ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। कहाॅ कि विपरीत वातावरणीय स्थिति मे खेलने से खिलाडी की सहन-शक्ति एवं सामथ्र्य की समायोजन क्षमता का पता चलता है। आयोजन अध्यक्ष डाॅ0 शिवकुमार चौहान ने कहाॅ कि खेल की कसौटी पर चुनौतियों का सामना करके वाला ही खरा उतर सकता है। एच0एन0बी0 गढवाल तथा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश के बीच आरम्भ हुआ इस मैच मे सरदार पटेल ने गढवाल को 6-1 से परास्त किया। सचिव, क्रीडा परिषद डाॅ0 अजय मलिक ने सिरसा तथा अमृतसर के मध्य खेले गये मैच मे टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने टीमों को बेहतर तालमेल एवं दबाव मुक्त स्थिति से खेलते हुये अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने की बात कही। सी0बी0एल0यू0 भिवानी तथा डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, आगरा के बीच हुऐ मुकाबले मे भिवानी ने आगरा को 5-1 से परास्त किया। आयोजन सचिव डाॅ0 कपिल मिश्रा ने दोनो टीमों को शुभकामनाएं देते हुये शारीरिक एवं मानसिक लय के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। एच0पी0यू0 शिमला तथा आई0के0जी0पी0टी0 वि0वि0, जालन्धर के बीच हुए मुकाबले मे शिमला ने जालन्धर को 5-1 से परास्त करके दूसरे राउन्ड मे प्रवेश किया। डाॅ0 प्रणवीर सिंह, हाॅकी कोच दुष्यन्त राणा तथा अश्वनी कुमार ने टीमों का उत्साहवर्धन करते हुये आयोजन को बेहतर तथा व्यवस्थित संचालित करने पर प्रशंसा की। आज खेले गये मैचों का संचालन अम्पायर मलकित सिंह, विपुल कुमार, अमित कटारियाॅ, प्रांजल मिश्रा, फैजान अहमद, रवि जैसल, रजत कुमार आदि द्वारा संचालित किये गये।




























