
रुड़की। सुभाष नगर स्थित गढ़वाल सभा (रजि.) रुड़की के प्रांगण में रविवार को संस्था का 68वाँ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और प्रतिभाओं का अनूठा संगम देखने को मिला।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी, भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह और चैरब जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी ने की।

विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि गढ़वाल सभा अपनी गौरवशाली परंपराओं को संजोने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का जो कार्य कर रही है, वह वंदनीय है। ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने समाज के गौरवशाली सैन्य इतिहास और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। वहीं, अक्षय प्रताप सिंह ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभा के सेवा कार्यों की सराहना की। चैरब जैन ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाते हैं।

स्थापना दिवस का मुख्य आकर्षण पद्मश्री से सम्मानित डॉ. माधुरी बड़थ्वाल की सांस्कृतिक प्रस्तुति रही। उन्होंने अपनी मधुर लोक कला के माध्यम से पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त, समाज के प्रतिभावान बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर सभा द्वारा समाज की विभिन्न विभूतियों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें मोहन तिवारी, जयप्रकाश कुकरेती, भगवती प्रसाद, भगवान सिंह गुसाई, लाखन सिंह रावत और राजीव जुयाल शामिल रहे। साथ ही, क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी ‘प्रतिभा अलंकरण’ से नवाजा गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ उनियाल, सचिव राकेश चौहान, उप सचिव सत्येंद्र नेगी, सांस्कृतिक सचिव विवेक डोभाल, संगठन सचिव अरविंद पोखरियाल, प्रचार-प्रसार सचिव राजेश चमोली और संपत्ति सचिव नारायण सिंह रावत का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कमला बमोला, मोहनलाल बहुगुणा, भगवती प्रसाद बलूनी, गन आनंद तिवारी, रवि बलूनी और सभा के संरक्षक हर्ष प्रकाश काला सहित भारी संख्या में जनसमूह और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



























