Latest Update

अंकिता भण्डारी के स्पेशल सर्विस के दोषियों को फांसी की सजा मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा:काला

रुड़की। आज अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के बैनर तले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति उत्तराखंड एकता मंच, उत्तराखंड युवा संगठन महिला मंच दुर्गा कालोनी समिति ने संयुक्त रूप से शिव चौक बुचड़ी फाटक से चन्द्र शेखर आजाद चौक तक रैली निकाली। अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं रुड़की के प्रथम राज्य आंदोलनकारी हर्ष प्रकाश काला ने कहा उत्तराखंड के जो भी संकल्पवत निवासी हैं,जिनके अन्दर उत्तराखंड में जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने को और सरकार के संरक्षण प्राप्त नेताओं को फांसी के फंदे तक नहीं पहुंचाया जाता कोई भी चैन से नही बैठेगा। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने हम अंकिता के हत्यारों को फांसी पर लटकावकर ही दम लेंगे। आंदोलनकारी महिला अध्यक्षा सरोज थपलियाल, रामेश्वरी खंतवाल,उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष अर्पण जोशी उपाध्यक्ष अनिल उप्रेती ने कहा कि सभी व्यापारियों का जमीर मर चुका है। जिनके अंदर जरा भी इंसानियत नहीं है जो एक दिन भी अपने प्रतिष्ठानों को बंन्द नहीं रख सके। उन्हे उत्तराखंड में रहने का कोई हक नहीं है। स्वामी दिनेशानंद भारती संस्थापक शंकरमठ आश्रम जलालपुर ने रुड़की में भले ही बंद का असर न रहा हो परन्तु हमने सब को जगाने का कार्य किया और भविष्य में इन सत्तालोभी दरिंदों से बच के रहने का आह्वाहन किया। उत्तराखंड युवा संगठन के संस्थापक एडवोकेट राकेश चौहान, अध्यक्ष हेमंत बर्थवाल कोषाध्यक्ष रमेश सोन, शिवाजी कालोनी के पूर्व अध्यक्ष आन के देव सिंह सांवत, भगवान गिरी,चतुर सिंह रावत अनिल जोशी संदीप रावत,हुक्म सिंह बिष्ट,, गोपाल कुमार, भारत कालोनी के अध्यक्ष पूर्व सैनिक राकेश भट्ट, राज विहार कालोनी के कर्मठ पूर्व सैनिक नन्दन सिंह रावत, अशोक नगर ट्यूबवैल क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह रावत विरेन्द्र सिंह नेगी अनिल शुक्ला, विनोद कक्त्वान, विनोद भट्ट, मिलाप नगर से कृपाल सिंह रावत ने भी अविलम्ब फांसी की सजा की मांग की। सुभाष नगर से गढ़वाल सभा सदस्य अनिल उप्रेती, नन्द किशोर, रमेश ध्यानी, होमी जोशी , अशोक नगर ट्यूबवैल से सभासद दिनेश नेगी, अमित राणा, नीरज नेगी सूरज कठैत यशपाल सिंह नेगी लक्ष्मण जयाल, आदर्श शिवाजी कालोनी से विनोद कक्त्वान, सुभाष पंवार, ढडेरा से उदय पुण्डीर, दिनेश शर्मा राजवीर चौहान, नीरज, सभासद परवेज़, गोल्डी, जयवीर, आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रैली में भाग लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया से अंकिता भण्डारी के स्पेशल सर्विस लेने वाले वीआईपियों एवं अन्य हत्यारों को फांसी पर लटका ने की मांग का ज्ञापन रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट को पर दिया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS