
मंगलौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग व प्रारंभिक वर्ग ग्रीन हिल्स ग्लोवल एकेडमी उदलहेडी मंगलौर में 2 से 10 जनवरी तक चला। समापन समारोह मे मुख्य वक्ता पदम क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने कहा कि मैं कौन हू ,मेरा कार्य क्या है, कैसे करना है,कार्य पद्धति क्या है , शाखा चलाने के लिए सुयोग्य कार्यकर्ता के लिए यह प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण हुआ है।व्यक्तित्व निर्माण के लिए संघ प्रशिक्षण वर्ग लगाता है। सर्वगुण सम्पन्न व्यक्ति से जब परिवार ,समाज और राष्ट्र बनेंगा तभी भारत माता परम वैभव पर पहुंचेगी और भारतीय संस्कृति की वसुधैव कुटुम्बकम की धारणा से विश्व में शान्ति स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीयो का चीटी को आटा खिलाना, साप को दूध पिलाना, गाय, पेड, नदी ,पर्वत की पूजा सहअस्तित्व व कर्तज्ञता को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जीवन पद्धति है इसी के लिए हरीकत राय तथा गुरु गोविन्द सिह के पुत्रो ने बलिदान दिया। उन्होंने रामसे तू निर्माण मे गिलहरी के योग दान को याद दिलाते हुए कहा कि देश ,धर्म, संस्कृति के सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए अपने कर्तव्यो का पालन करे। सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण ,स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य हमारे आचरण से प्रकट होना चाहिए उन्होंने आहावान किया कि तीर्थ प्रसाद रूपी यह संघ शाखा सभी अपने साथ लेकर गाँव मे जाये सभी को इससे जोडे संघ शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला एवं सामाजिक परिवर्तन का आधार है । प्रशिक्षण वर्ग मे शारीरिक ,बौधिक, मानसिक, नैतिक ,विकास के विभिन्न कार्यक्रमो को निर्धारित दिनचर्या एव अनुशासन मे रहकर स्वयसेवको ने प्राप्त किया। वर्ग पालक जितेन्द्र (जिला प्रचारक) के दिशा-निर्देश मे 212 स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण पूर्ण किया।




























