Latest Update

कार्यक्रमों की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शांतिकुंज के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाए, सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है वह समय से पूर्ण कर की जाए

हरिद्वार।।शांतिकुंज द्वारा अखंड दीपक शताब्दी वर्ष के अंतर्गत में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के माध्यम से किए जाने वाले सहयोग एवं व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में शांतिकुंज के पदाधिकारियो एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शांतिकुंज द्वारा अखंड दीपक शताब्दी वर्ष के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है उन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जिस विभाग से जो भी सहायता एवं व्यवस्था की जानी है,इसके लिए सभी अधिकारी शांतिकुंज से समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को से कहा की शांतिकुंज से बैरागी कैंप तक ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए और वाहनों के लिए निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाए,जिससे कि वाहन पार्किंग में कोई असुविधा न हो पाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए ही कि बैरागी कैंप स्थित सभी पार्किंग स्थलों की साफ सफाई के साथ साथ क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण है उसके भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।उन्होंने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को भी बैरागी कैंप एवं उनके अधीन जिस भूमि में अतिक्रमण है उनको भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए ही कि विद्युत व्यवस्था दूरस्त रहे इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर 02 जूनियर इंजीनियर दिन एवं रात्रि के लिए तैनात करने के निर्देश दिए।उन्होंने अग्निशमन को भी निर्देश दिए है कि जो भी फायर सेफ्टी उपकरण एवं फायर वाहन भी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। 

 उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था निरंतर रहे साथ ही पानी के टैंकर रखने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी आर चौहान को ऑल ओवर अधिकारी नामित किया गई है तथा प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान एवं पुलिस विभाग की ओर से एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी जिलाधिकारी प्रशासन पी आर चौहान, एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा,प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम (गंगा)मीनाक्षी मित्तल,सीओ ट्रैफिक संजय चौहान,अग्निशामक अधिकारी वंश बहादुर यादव,अधिशासी अभियंता दीपक कुमार,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी,डीएसओ श्याम आर्य,उप मुख्य नगर आधिकारी दीपक गोस्वामी,शांतिकुंज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS