Latest Update

स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को मुख्य विकास अधिकारी ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत के वेतन रोकने के दिए निर्देश

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा आज जमालपुर कलां में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम में अत्यधिक कूड़ा/गंदगी पाई गई।

   उन्होंने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है परन्तु इस ग्राम में फैली गंदगी से ऐसा प्रतीत होता है कि विकास खंड बहदराबाद में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सफाई अभियान में कोई रुचि नहीं ली गई है तथा उन्हें ग्राम में सफाई व्यवस्था के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति सजक नहीं है एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है, इसके दृष्टिगत सहायक विकास अधिकारी पंचायत को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की गई है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए ही कि अग्रिम आदेशों तक ग्राम विकास अधिकारी पंचायत का वेतन आहरित न किया जाए।

कन्ट्रोल रूम में अब तक 55 शिकायतें दर्ज हुई शिकायतें

 41 का किया जा चुका है निस्तारण शेष 14 शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजा

हरिद्वार। नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम मणिकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में विकास भवन में स्वच्छता अभियान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा 

जनपद में वृहद स्वच्छता अ​भियान के सफलता के लिए कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव एवं शिकायत दर्ज कर सकते है। उन्होंने अवगत कराया कि कन्ट्रोल रूम के सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आमजन की शिकायतें प्राप्त हो रही है।अब तक कन्ट्रोल रूम में कुल 55 शिकायतें दर्ज कराई गई जिसमें से 41 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है तथा शेष 14 शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बधित विभागो को प्रेषित किया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि स्वच्छता अभियान के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का संचालन केवल कार्य दिवस में ही प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक ही संचालित किया जाएगा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS