Latest Update

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर की गई रुपरेखा तैयार, पदाधिकारियों को अलग-अलग सौंपी जिम्मेदारी

रुड़की।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी अठ्ठारह जनवरी को होने वाली प्रदेश कार्य समिति एवं भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर राजकली धर्मशाला में हुई,जिसमें जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि अठ्ठारह जनवरी को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जो कार्य समिति की बैठक रुड़की नगर के इतिहास में पहली बार आयोजित होने जा रही है,उसे लेकर व्यापारी समाज में उत्साह का माहौल है।कार्यसमिति एवं भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल राजकली धर्मशाला में सभी कार्य योजनाओं को लेकर जिला व प्रदेश के पदाधिकारी जो रुड़की नगर में निवास कर रहे हैं,उनके साथ बैठक आयोजित कर अंतिम रूप दिया गया।हमने संपूर्ण रुड़की नगर के व्यापारियों की ओर से अपने प्रदेश पदाधिकारी का धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति के लिए रुड़की नगर को चुना यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद मिश्रा,संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक अहमद,गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट, जिला प्रभारी प्रमोद गोयल,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर,प्रदेश मंत्री संजय गर्ग एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदी दत्ता ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर की ने की एवं संचालन जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने रुड़की जिले में अठ्ठारह जनवरी को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति करने को लेकर जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्होंने सभी तैयारियां को देखकर अपनी सहमति प्रदान की।उन्होंने कहा कि रुड़की जिले में पहली बार प्रदेश कार्य समिति होने जा रही है जो अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगी।गढ़वाल पर भारी सुरेश बिष्ट एवं संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक ने कहा कि इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं हमारे समस्त बीस जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री प्रतिभाग करेंगे,साथ ही जिन जिलों में हमारी महिला मोर्चा का गठन हो गया है,वहां जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री भी उपस्थित रहेगी।जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रमोद गोयल ने कहा की हरनीला धर्मशाला में होने वाली कार्य समिति की सभी तैयारियां जिला कार्यकारिणी द्वारा बहुत सुंदर एवं व्यवस्थित ढंग से की गई है,इसके लिए मैं जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री को शुभकामनाएं देता हूं।जिला मंत्री संजय गर्ग एवं जिला संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता ने कहा कि हमारे जिले में जिन इकाइयों का गठन वर्ष 2023 के बाद हो गया है,उन सभी के नगर अध्यक्ष और नगर महामंत्री भी इस कार्य समिति में रहेंगे तथा साथ ही जिन नगर इकाइयों का 2023 के बाद अभी गठन नहीं हो पाया है,उन पर भी जिले को त्वरित कार्रवाई करते हुए गठन करना चाहिए।जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की हम सभी कार्यकारिणी वाले इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए तन-मन-धन से दिन-रात लगे हुए हैं,इसमें हमने कुछ सम्मानित व्यापारियों को भामाशाह सम्मान भी देने की घोषणा की है,ताकि व्यापारियों को उचित सम्मान मिल सके।कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी का हार्दिक अभिनंदन किया और कार्यक्रम के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रस्तोगी ने जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री का हार्दिक धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें इस भव्य कार्यक्रम का संयोजक बनाकर इतिहास से जोड़ दिया है।इस मौके पर जिला मंत्री रमन वर्मा,अनूप राणा,अनुज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS