Latest Update

पांच बार विधायक बनने के बाद भी मदन कौशिक हरिद्वार के जनमुद्दों के साथ नहीं जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने हरिद्वार के विधायक पर साधा निशाना

हरिद्वार। आज जन अधिकार पार्टी जनशक्ति द्वारा प्रेस वार्ता की गई है। जिसमें प्रदेश और हरिद्वार के स्थानीय मुद्दों को उठाया गया। राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक ने हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार से पाँचवीं बार विधायक बनने के बाद भी विधायक मदन कौशिक जनता के मुद्दों के साथ नहीं। मंशा देवी में जो भगदड़ मची, उसमें श्रद्धांलुओं की जाने गईं। आज भी उस मुद्दे को दबा दिया गया। उस पर क्या जांच हुई उसका पता नहीं और अब भी व्यवस्था को नहीं सुधारा जा रहा। आने वाले समय में कुम्भ में क्या इन्ही चरमराई व्यवस्था के साथ श्रद्धांलु आएंगे। अभी पुरे प्रदेश में अंकिता हत्याकांड के न्याय की बात चल रही है और धर्मनगरी के विधायक मदन कौशिक मौन है। तरुण कौशिक ने कहा कि क्या विधायक धर्म के साथ नहीं। पुरे हरिद्वार में नशे का कारोबार चल रहा उनको संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि अंकिता भण्डारी के न्याय के लिए हम जनता के साथ है और 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद पर हमारा समर्थन है। सरकार उत्तराखण्ड की जनता को कभी पुलिस के माध्यम से कभी अन्य बातो में उलझा रही। मुख्यमंत्री धामी न तो सी बी आई जाँच की बात क़र रहे और न ही कोई संतोष जनक जवाब दें रहे। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। हेमा भण्डारी ने कहा कि उर्मिला सनौवर नार्को टेस्ट करवाने को तैयार है तो जिन नेताओं के रिकॉर्डिंग में नाम है उनका भी नार्को टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने कहा सी बी आई जाँच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो और राष्टपति के संरक्षण में हो।

प्रेस वार्ता करने वालो में जिला अध्यक्ष मो.आलिम अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, जिला सचिव जावेद, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण सावेद, युवा नेता अमन जैन मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS