Latest Update

*37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* *हरिद्वार 08 जनवरी 2026*

अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि मुज़फ्फरनगर–हरिद्वार परियोजना (NH-334) पर आज NHIT Southern Projects Pvt. Ltd. द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 स्थित उत्तम शुगर मिल निकट लिब्बरहेड़ी मे गन्ना ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

        कार्यक्रम के दौरान हाईवे पर सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों के पालन तथा जिम्मेदार ड्राइविंग व्यवहार पर विशेष जोर देते हुए महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई।

      उन्होंने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप लगे लाल झंडे लगाए गए, जिससे विशेषकर रात्रि के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

       यह कार्यक्रम प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया और सुरक्षित सड़क व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल सिद्ध हुआ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS