
रुड़की। जैनाचार्य विद्यासागर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जैन समाज की मांग पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने सवारी गाड़ी नंबर11702 जबलपुर बिलासपुर एक्सप्रेस को “मूकमाटी एक्सप्रेस” घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिगम्बर जैन समाज की विख्यात साध्वी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में जैन समुदाय ने प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से जैन धर्म के समाधिस्थ दिगम्बर जैनाचार्य संत शिरोमणि विद्यासागर जी महामुनिराज की सर्वमान्य काव्य कृति “मूकमाटी” के नाम से रखने की अपील की थी। जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज की तपस्थली से समाधि स्थली तक चलने वाली जबलपुर बिलासपुर एक्सप्रेस को उनके जन्म जयंती पर देशभर के जैन श्रद्धालुओं ने केंद्र सरकार से उक्त मांग की थी जिसे भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मान जबलपुर बिलासपुर एक्सप्रेस को मूकमाटी एक्सप्रेस घोषित कर दिया।

– नरेन्द्र कुमार जैन रूड़की
वरिष्ठ नेता, भाजपा उत्तराखंड एवं प्रदेश अध्यक्ष- जैन धर्म महासभा उत्तराखंड।




























