Latest Update

रुड़की पत्रकारिता के स्तंभ रहे वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज खां के देहांत पर शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

रुड़की।प्रेस क्लब भवन पर पत्रकारों ने एकजुट होकर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राव शाहनवाज खां को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान उनके जीवन से जुड़े संस्करणों को याद करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि वास्तव में राव शाहनवाज खां पत्रकारिता की नींव थे।उन्होंने अपने जीवन काल में पत्रकारिता में जितना भी समय व्यतीत किया,उसमें उन्होंने उच्च मापदंडों को विकसित किया।उनकी निर्भीक लेखनी से अधिकारी वर्ग और सत्ता पक्ष के लोग हमेशा कांपते थे,क्योंकि वह निडर और निर्भीक होकर पत्रकारिता करते थे।वह गलत और अन्याय के खिलाफ लिखते थे।उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में पत्रकारिता को एक नई दिशा देने का काम किया।उनका निधन हम सभी पत्रकारों के लिए बेहद अपूर्णीय क्षति है,जिसकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी,वहीं कार्यकारी अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि कुछ समय राव शाहनवाज खां के साथ व्यतीत करने का उन्हें भी अवसर मिला,जिसमें उन्होंने सीखा कि वास्तव में पत्रकारिता क्या होती है और इसके क्या मायने होते हैं।पत्रकारिता से जुड़े लोग कहीं ना कहीं राव शाहनवाज खां से प्रेरित होते थे।राव शाहनवाज खां पत्रकारिता का एक स्वयं स्तंभ थे।उन्होंने अपने जीवन में हमेशा पत्रकारिता के महत्व और स्तर को बढ़ाने का काम किया,वहीं महामंत्री अश्वनी उपाध्याय व उपाध्यक्ष रियाज कुरैशी ने भी राव शाहनवाज खां को विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से जुड़े संस्मरणों को साझा किया।पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने भी राव शाहनवाज खां के जीवन पर प्रकाश डाला और विनम्र श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि से पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना भी की गई।श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा,मनोज जायलसुभाष सक्सेना,अरुण कुमार,योगराज पाल,टीना शर्मा,गौरव वत्स,अंकित त्यागी, शशांक गोयल,मिक्की जैदी, दीपक अरोड़ा,विकास भाटिया,राहुल सक्सेना बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS