
भगवानपुर। खेल महाकुंभ 2025-26 के अन्तर्गत विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी विधानसभा भगवानपुर का समापन हुआ, प्रतियोगिता के अंतिम दिन खण्ड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, ब्लाक खेल समन्वयक उपेन्द्र उनियाल, ब्लाक खेल समन्वयक प्रात्मिक श्री धनजय मलिक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रांत चौधरी प्रवीण कुमार सैनी अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति भगवानपुर द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया, इस प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी न्याय पंचायत भलस्वागज ने प्रथम, न्यायपंचायत भगवानपुर ने द्वितीय और न्याय पंचायत चुड़ियाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। नरेश सेमवाल, राशि भूषण, नारायण चौहान, अनोद गैरोला, आनंद परमार, ओम सिंह, रिजवान अली, सुधीर सैनी, जतिन त्यागी, श्रीमति संगीता, अमित सैनी , रितिक सैनी (डेटा एंट्री ऑपरेटर भगवानपुर) आदि इस प्रतियोगिता मंच संचालन बृजभान दुबे द्वारा किया गया।




























