
में upcl की संयुक्त टीम द्वारा (उपखण्ड मंगलौर व उपखण्ड झबरेड़ा ) में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया | जिसमें कुल 46 ग्रामीणों को चोरी करते पकड़ा गया तथा 4 लोगों के बकाया पर मीटर उतारे गए | टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीओ मंगलोर अनुभव सैनी ने बताया कि जिन लोगों के कनेक्शन पूर्व में बकाया पर काटे गए हैं उनके खिलाफ आरसी काटने और उनके द्वारा अवैध रूप से की जा रही विद्युत का उपयोग की चेकिंग लगातार जारी रहेगी तथा सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की अपील भी की जाती है इसके अतिरिक्त भविष्य में लगातार विद्युत चेकिंग अभियान जारी रहेगा| संयुक्त टीम में अनुभव सैनी उपखंड अधिकारी मंगलौर मोहम्मद रिजवान उपखण्ड अधिकारी झबरेड़ा एव अवर अभियंता देवेंद्र शर्मा , सौरभ सिंह भाटी , सतीश सैनी ,अभिषेक दिनेश चंद्र तिवारी, अशोक कुमार,मनमोहन , जम्मल सिंह आदि मौजूद रहे |




























