Latest Update

विजेता और उप विजेता टीम का नई कचहरी परिसर में स्वागत

रुड़की। अधिवक्ताओं के 22 वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रुड़की की दो टीमों ने विजेता और उप विजेता का खिताब हासिल किया है। दोनों टीमों के वापस लौटने पर मंगलवार को कचहरी परिसर ने उनका सम्मान किया गया। एडवोकेट एसोसिएशन के द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

रामनगर नई कचहरी परिसर में रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि काशीपुर में आयोजित 22 वे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रुड़की से छह टीमों ने प्रतिभाग़ किया था जिसमें विभिन्न मुकाबलों में प्रदेश से आई अन्य टीमों को हराते हुए टीम ए और टीम बी फाइनल मुकाबले में पहुंची और प्रदीप वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को जीता। वही चौधरी रविंदर सिंह की कप्तानी में खेल रही टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष अमरपाल राठी और सुखपाल सिंह ने कहा कि अपने कार्यों के साथ खेल में भागीदारी कर रहे अधिवक्ताओं से हमें भी प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि काम के तनाव को दूर करने के साथ शरीर को स्वस्थ बना सकें। कार्यक्रम का संचालन सचिव पंकज राठी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, सह सचिव अमित कुमार,कोषाध्यक्ष अलका शर्मा, किशोर कुमार सैनी,रितेश पंवार, बलवीर सिंह,अनीत चौधरी,राव नावेद,रवि मोहन कौशिक, नरेंद्र ठाकुर,संदीप यादव,विक्रांत चौहान,कवरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS