Latest Update

समर्पण जन कल्याण संगठन की ओर से कोविड-19 टीकाकरण !

समर्पण जन कल्याण संगठन की ओर से कोविड-19 टीकाकरण ! जिसमें 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों को जो शुल्क आधारित बूस्टर डोज टीका लगना है उसमें लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी क्योंकि रुड़की क्षेत्र में कहीं भी वो टीका लगाया नहीं जा रहा था हरिद्वार जिले में एक ही स्थान पर वह टीका लग रहा था वह हरिद्वार में देवभूमि हॉस्पिटल में लगाया जा रहा था जिससे नगर व आसपास के लोगों बहुत दिक्कत हो रही थी उसको देखते हुए देवभूमि हॉस्पिटल से बातचीत कर यह टीका रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक समर्पण कार्यालय श्री साईं मेडिकल सेंटर पर दिनांक 29 मई 2022 लगाई जाएंगी जिसमें बूस्टर डोज कीमत (387रुपये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर बूस्टर डोज टीकाकरण किया जाएगा)🙏🙏🙏🙏 जनहित में इस सूचना को सभी ग्रुपों में भेजने का कष्ट करें आप सभी की कृपा होगी 

                संपर्क सूत्र 

स्वास्थ्य प्रभारी समर्पण संदीप गोयल (9319640476) अध्यक्ष नरेश यादव –7500000749–( महामंत्री प्रदीप गोयल जी– 9412979167)

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS