Latest Update

आज दिनांक 5 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 मे उत्तराखंड के विजयी खिलाड़ियों को सदस्य राज्यसभा एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड माननीय श्री महेंद्र भट्ट जी के करकमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ज्ञात हो कि देहरादून स्थित संपूर्ण राष्ट्र के एकमात्र एवं साउथ एशिया के सबसे बड़े आइस स्केटिंग रिंक हिमाद्रि में आयोजित राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 के दौरान राज्य के मेधावी खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में स्थान बनाया और मेडल हासिल किए।

प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र क्योंकि हाल ही में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को उपलब्ध हुए हैं, जो आज सम्मानपूर्वक माननीय श्री महेंद्र भट्ट जी के करकमलों से खिलाड़ियों को वितरित किए गए।

बता दें कि विगत वर्षों में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पास राज्य मे आइस स्केटिंग खेल मैदान ना होने पर भी यहाँ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखलाते हुए राज्य की झोली में तकरीबन 57 से अधिक मेडल हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। अब जबकि आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की लगभग चौदह वर्षों से लगातार कोशिशों और मांग के बाद एवं खेल एवं युवा प्रेमी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्या की देखरेख और विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री अमित सिन्हा के अथक परिश्रम से जो देहरादून स्थित समस्त साउथ एशिया का सबसे बड़ा और व्यवस्थित आइस स्केटिंग खेल मैदान हिमाद्रि के रूप में आइस स्केटिंग रिंक उपलब्ध हो गया है, उससे निश्चय ही आशा और बलवती हुई है कि राज्य के खिलाड़ी भविष्य में भी लगातार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनगिनत मेडल हासिल कर अपना, राज्य और राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे।

माननीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड श्री महेंद्र भट्ट जी के सरकारी आवास पर आईस स्केटिंग ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के बैनर तले आयोजित एक छोटे से समारोह के दौरान वर्ष 2025 राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को श्री भट्ट जी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर भविष्य के खेलों के लिए आशीर्वाद दिया गया।

इस अवसर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री शिव पैन्यूली ने बतलाया कि पिछले वर्षों में राज्य के आइस स्केटिंग खेल के मैदान की सुविधा ना होने पर भी राज्य के खिलाड़ियों ने कभी शिमला, गुड़गांव और कभी बैंकॉक, थाईलैंड, हांग कांग, फिलिपाइन्स, यूएई और कंबोडिया, सिंगापुर इत्यादि विदेशी धरती पर बने आइस स्केटिंग रिंक और वहाँ के प्रशिक्षकों द्वारा महंगा प्रशिक्षण लेकर राष्टीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य की छाप छोड़ी है।

उन्होंने बतलाया कि राज्य के खिलाड़ियों ने वर्तमान तक तकरीबन 50 से अधिक राष्ट्रीय मेडल और 7 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर राज्य की झोली में डालकर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। अंतरराष्ट्रीय खेलों में राज्य की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी निष्टा पैन्यूली ने तो अन्तरराष्ट्रीय आईस स्केटिंग जगत में मेडल फॉर ओलिम्पिक्स स्पिरिट प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। आज वो संपूर्ण भारत की एक मात्र महिला आइस स्केटिंग जज देश को प्राप्त है।

उन्होंने सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या और विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा के खेलों को बढ़ावा देने के साथ वर्ष 2011से बंद पड़े आइस स्केटिंग रिंक को खुलवाने के अथक प्रयासों हेतु धन्यवाद प्रेषित कर आशा व्यक्त की कि इतने लंबे अरसे तक खेल के मैदान के अभाव में राज्य के खिलाड़ियों को पारितोषिक के तौर पर इस मैदान में निशुल्क अथवा विशिष्ट रियायती दरों पर आइस स्केटिंग रिंक उपलब्ध करा दिया जाए तो वे निश्चय ही आगामी प्रतियोगिताओं में और अधिक मेडल लाकर राज्य का नाम रोशन करने में सक्षम हैं। इस बाबत उन्होंने एसोसिएशन और खिलाड़ियों की ओर से एक मांग पत्र माननीय श्री भट्ट जी को प्रस्तुत किया।

खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र भट्ट जी ने खिलाडीयों को आश्वस्त कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की देश में खेलों को बढ़ावा देने की विशेष योजनाओं के अन्तर्गत देश के खिलाड़ियों को हर तरह की सहायता केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने वर्ष 2025 में राज्य में आयोजित हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की सफलता का जिक्र कर कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने सफलता का परचम लहराया है वह देश के कोने-कोने से आए हर खिलाड़ी, प्रशिक्षक सहित आयोजकों के लिए निश्चय ही यादगार रहेगा।

उन्होंने हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंक के उपयोग बाबत कहा कि निश्चय ही राज्य के खिलाड़ियों को इस खेल में विशिष्ट रियायतें और सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होने आईस स्केटिंग ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सदस्यो को राज्य के खिलाडीयों के लिए विभिन्न श्रोतो से भी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम के दौरान आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित खिलाडियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

श्री शिव पैन्यूली

अध्यक्ष

आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

+91 94120 09947

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS