Latest Update

धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों के कर्म में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान* 

*जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा*

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 17 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

*शहर से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य* 

*हरिद्वार 04 जनवरी 2026*

             धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक महा 17 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है, सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर। 

         जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि नव वर्ष के अवसर पर सभी संकल्प ले की हम अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस माह सफाई अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देंने की अपेक्षा की गई है।

 *जनपद में आज चलाए गए सफाई अभियान का विवरण* 

*राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा अपनी अपनी सड़कों में चलाया गया सफाई अभियान*

      अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुरेश तोमर ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा आज गांव लक्सर क्षेत्र में एवं राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 21 क्षेत्रांतर्गत सफाई का कार्य कराया गया।

      अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि दूधाधारी चौक एवं भूपतवाला क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई कार्य कराया गया।

*धार्मिक स्थलों पर भी चलाया जा रहा सफाई अभियान*

राजाजी पार्क के कर्मचारियों द्वारा मनसा देवी पैदल मार्ग में साफ सफाई का कार्य कराया गया तथा मार्ग में फैले कचरे को एकत्रित किया गया।

*खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

           खंड विकास अधिकारी बहादराबाद ने अवगत कराया है कि विकास खंड बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई के साथ नालियों की सफाई कार्य कराया गया।

           खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई के कार्य कराया गया।

*महिला मंगल द्वारा भी किया जा रहा सफाई कार्य*

     जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि महिला मंगल दल विकास खंड भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत सफाई का कार्य कराया गया।

*सिडकुल द्वारा भी किया जा रहा सफाई कार्य*

आर एम सिडकुल कमल किशोर ने अवगत कराया है कि सेक्टर 11 क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे झाड़ियों का कटान नालियों की सफाई के साथ साथ साफ सफाई का कार्य कराया गया।

*रोटरी क्लब द्वारा छात्र छात्रों के माध्यम से स्वच्छता रैली चलाई गई*

रोटरी क्लब हरिद्वार द्वारा आज मा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्रों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई तथा बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया इसके साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

नवोदय नगर में स्थानीय लोगों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।

*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*

*गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।*

*जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS