
आज जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जो कार्य समिति की बैठक रुड़की नगर के इतिहास में पहली बार आयोजित होने जा रही है उसे लेकर व्यापारी समाज में उत्साह का माहौल है कार्य समिति एवं भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल आज राजकली धर्मशाला में सभी कार्य योजनाओं को लेकर जिला पदाधिकारी एवं प्रदेश के पदाधिकारी जो रुड़की नगर में निवास कर रहे हैं उनके साथ बैठक आयोजित कर अंतिम रूप दिया गया। हमने संपूर्ण रुड़की नगर के व्यापारियों की ओर से अपने प्रदेश पदाधिकारी का धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रदेश कार्य समिति के लिए रुड़की नगर को चुना यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद मिश्रा, संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक अहमद,गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट, जिला प्रभारी प्रमोद गोयल , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर की प्रदेश मंत्री संजय गर्ग एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदी दत्ता जी ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर की ने की एवं संचालन जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने किया

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने रुड़की जिले में 18 जनवरी 2026 को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति करने को लेकर जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्होंने सभी तैयारियां को देखकर अपनी सहमति प्रदान की उन्होंने कहा की रुड़की जिले में पहली बार प्रदेश कार्य समिति होने जा रही है जो अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगी

गढ़वाल पर भारी श्री सुरेश बिष्ट जी एवं संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक जी ने कहा कि इस बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं हमारे समस्त 20 जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री प्रतिभाग करेंगे साथ ही जिन जिलों में हमारी महिला मोर्चा का गठन हो गया है वहां की जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री भी उपस्थित रहेगी
जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रमोद गोयल जी ने कहा की हरनीला धर्मशाला में होने वाली कार्य समिति की सभी तैयारियां जिला कार्यकारिणी द्वारा बहुत सुंदर एवं व्यवस्थित ढंग से की गई है इसके लिए मैं जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री को शुभकामनाएं देता हूं
जिला मंत्री संजय गर्ग एवं जिला संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदी दत्त ने कहा कि हमारे जिले में जिन इकाइयों का गठन 2023 के बाद हो गया है उन सभी के नगर अध्यक्ष एवं नगर महामंत्री भी इस कार्य समिति में रहेंगे और साथ ही जिन नगर इकाइयों का 2023 के बाद अभी गठन नहीं हो पाया है उन पर भी जिले को त्वरित कार्रवाई करते हुए गठन करना चाहिए
जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की हम सभी कार्यकारिणी वाले इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए तन मन धन से दिन-रात लगे हुए हैं इसमें हमने कुछ सम्मानित व्यापारियों को भामाशाह सम्मान भी देने की घोषणा की है ताकि व्यापारियों को उचित सम्मान मिल सके
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर जी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी का हार्दिक अभिनंदन किया और कार्यक्रम के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रस्तोगी जी ने जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री का हार्दिक धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें इस भव्य कार्यक्रम का संयोजक बनाकर इतिहास से जोड़ दिया है
इस अवसर पर जिला मंत्री रमन वर्मा, अनूप राणा, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे



























