
रुड़की। युवा कल्याण विभाग रुड़की के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन केएल पॉलीटेक्निक खेल मैदान, सुनहरा रुड़की में बड़े ही उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुड़की विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा रहे।

विधायक प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का माध्यम हैं। रुड़की के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मंच और अवसर देकर आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में रुड़की को खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनाया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए खेल, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप प्रमुख क्षेत्र पंचायत, विकास खंड रुड़की लुबना राव उपस्थित रही, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रुड़की द्वारा की गई। विधायक चैम्पियनशिप ट्रॉफी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । खेल मैदान खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी मौजूदगी से उत्सव स्थल में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में युवा कल्याण विभाग रुड़की, हरिद्वार की सराहनीय भूमिका रही।



























