
रुड़की। नगर निगम रुड़की द्वारा अधिकृत रेरीतन कंसल्टिंग द्वारा आज डायरेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर खंजरपुर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें रस्टिक हाउस से लेकर सामुदायिक केंद्र तक रोड पर सफाई कराई गई। जिसमें हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बना रहे और आने जाने वाले लोगों को भी स्वच्छता का संदेश मिलता रहे कि हमें अपने शहर को साफ रखना चाहिए और गंदगी न फैलाते हुए खुले में कचरा नहीं डालना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़े वाली गाड़ी को ही देना चाहिए। इस विचार को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता की शपथ सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर द्वारा कराई गई और सभी को बताया आसपास गंदगी कतई न फैलाएं। खुले में कचरा न फेंके। स्वच्छता अभियान में नगर निगम रुड़की की सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर, मुख्य सफाई निरक्षक सुनीत कुमार,मनसा नेगी,मृदुल कुमार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सावित्री मंगला, संबंधित वार्ड पार्षद, सुपरवाइजर जगदीश, रेरिंतन कंसलटिंग से प्रियंका चंचल एजाज प्रिया सैनी अमित कुमार उपस्थित रहे।




























