
नगर निगम रुड़की ने बीटी गंज से लेकर बीएसएम तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । इसी के साथ ही 26 अतिक्रमण कारियों के चालान कर उनसे 23500 का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने यूजर चार्ज के अंतर्गत 12 चालान कर ₹4000 का जुर्माना वसूल किया। पॉलिथीन का उपयोग करने वाले सात लोगों के चालान कर उनसे ₹2500 की वसूली की गई।




























