
नारसन। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विकास खंड नारसन के न्याय पंचायत डंडेरा के पंचायत घर खटका में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में 188 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा 572 लोगों विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस शिविर में 1586 लोगों ने प्रतिभाग किया।

बहुउद्देशीय शिविर में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रवासियो की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी,क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।




























