
रुड़की। कला शिक्षक मंच हरिद्वार के द्वारा होने वाला कलात्मक कैलेंडर का विमोचन इस बार 15 जनवरी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर मुकुल कुमार सती के द्वारा निदेशालय के सभागार देहरादून में किया जाएगा । इस कलात्मक कैलेंडर में राज्य भर के होनहार छात्र- छात्राओं द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृतियों को कैलेंडर में प्रदर्शित किया जाएगा । प्रतिवर्ष होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य में कला शिक्षक मंच के संयोजक सुखदेव सैनी एवं सहसंयोजक विकास शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष के कलात्मक कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम वृहद और पूरे उत्तराखंड के छात्राओं हेतु रहेगा जिसमें उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को कैलेंडर में शामिल किया जाएगा । जिन छात्र छात्राओं की कलाकृतियों को कैलेंडर में स्थान मिलेगा उनको कार्यक्रम में निदेशक महोदय के द्वारा सम्मानित किये जाने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के संवहक दो कला अध्यापकों को भी कला शिक्षक मंच द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा । इस अवसर पर संयोजक विकास कुमार शर्मा, सुखदेव सैनी,सदाशिव भास्कर, सतेन्द्र कुमार, देव कुमार, संदीप सिंह एवं कुलदीप सैनी आदि उपस्थित रहे ।




























