
मंगलौर। नववर्ष के अवसर पर लोग अपने सगे–सम्बंधियों को उपहार देकर नए साल की शुभ शुरुआत करते हैं। इसी भावना को साकार करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा आम जनमानस को नववर्ष का अनमोल तोहफा दिया गया।

कोतवाली मंगलौर पुलिस ने तकनीकी सहायता के माध्यम से आम जनता के खोए हुए 15 कीमती मोबाइल फोन खोजकर उनके वास्तविक स्वामियों को सकुशल सुपुर्द किए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखाई दी। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने इसे नववर्ष का उपहार बताते हुए उत्तराखंड पुलिस एवं कोतवाली मंगलौर पुलिस का आभार व्यक्त किया, साथ ही पुलिस की इस सराहनीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी जनसेवा एवं जनसुरक्षा के लिए इसी प्रकार सतत प्रयास जारी रहेंगे।




























