
रुड़की। नववर्ष के अवसर पर रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर और बाजारों में जाकर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और नववर्ष को आपसी सौहार्द एवं विकास के संकल्प के साथ मनाने का संदेश दिया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि “जनता का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। नए वर्ष में रुड़की के विकास को नई गति देना हमारी प्राथमिकता रहेगी।”

उनकी इस पहल से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने व्यापारियों व दुकानदारों से उनकी समस्याएं भी जानी और सभी को भरोसा दिया है कि शहर की सड़क पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। शहर में कई जगह सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया जा चुका है और कहीं पर भी जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए प्रयास जारी है। इस संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी- कर्मचारी भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि शहर की उनके सामने जो भी समस्याएं आ रही है, उनका तुरंत निस्तारण कराया जा रहा है। शहर में कुछ गलियों में बिजली के खंबे तिरछे हैं,उन्हें भी जल्द बदलवाया जाएगा। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। नगर निगम के स्वच्छता अभियान के तहत गंग नहर के सभी घाट पूरी तरह चमक रहे हैं। पार्को को संवारा जा चुका है। विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि उनकी जो भी समस्या भी हो, वह उन्हें बताएं,ताकि समय रहते समाधान हो सके।




























