Latest Update

जन अधिकार पार्टी जनशक्ति का कलियर में कार्यालय खोला गया

 

कलियर। जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के कलियर में जिला अध्यक्ष रुड़की नदीम ने कार्यालय खोला जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

इस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय केवल एक राजनीतिक कार्यालय नहीं, बल्कि जनता की आवाज़, अधिकार और न्याय का केंद्र बनेगा, जहां आम नागरिकों की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस मिलकर जनता को लूटने का काम क़र रही है। कांग्रेस सेक्युलर के लिए अवाज उठाने की बात करती है पर उठाती नहीं। दोनों ही पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू है सिर्फ जनता को वेवकूफ बनाकर वोट बटोरने का काम क़र रही है। 

राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने महिलऑ को सम्बोधित करते हुए कहा की नव वर्ष में हम सभी महिलाएं एक प्रण लेते है कि उत्तराखण्ड में महिलाओ पर होने वाली हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उसके लिए सड़को पर आंदोलन भी करना पड़े तो वो भी करेंगे। जनता जन अधिकार पार्टी जनशक्ति पर विश्वास क़र रही है और दूसरी पार्टी को छोड़ जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की सदस्यता ले रहे है। 

पार्टी की वरिष्ठ नेत्री शगुफ्ता खान के नेतृत्व में भाजपा छोड़ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता लीं। सदस्यता लेने वालो में भाजपा मेहराज, इशरत के साथ उनकी टीम के दर्जनों पुरुषो और महिलाये शामिल रही।

कार्यक्रम में पार्टी के जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, जिला अध्यक्ष रुड़की नदीम, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आलिम, मास्टर रिजवान, कुर्बान अली, हसरत ठेकेदार, दीपक सैनी, एडवोकेट प्रियंका रानी, विजेंद्र चौधरी, सलीम शाह,, सुनीता साहनी, फैजान अंसारी, सलीम शाह,, डॉक्टर मजीद राणा, मजहीद, मोहम्मद आजम, , मेहरबान, जमाल, एहसान साह, डॉक्टर रिजवान, आसिफ, नसीम, आजाद, शमीम अरशद, सुहेल, कासिम, आजाद, आजम, हाजी सागर वसीम, आसिफ मलिक, अजमत मलिक, एजाज मलिक, इकनाम अंसारी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS