
पथरी। आज ग्राम बहादुरपुर जट के महारानी लक्ष्मीबाई मिनी स्टेडियम में न्याय पंचायत फेरूपुर रामखेड़ा के खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ पंचायती उदासीन अखाड़ा के महंत जैनेंद्र मुनि और ग्राम प्रधान बहादुरपुर जट राजेश वर्मा ने किया। खेल महाकुंभ के सहसंयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, लंबी कूद ,गोला फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। इसके उपरांत विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत जैनेंद्र मुनि ने कहा कि खेल महाकुंभ से प्रतिभाओं को निकालने का अवसर मिल रहा है ।उन्होंने उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाए गए खेल महाकुंभ की सराहना की। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्याय पंचायत खेल संयोजक योगेंद्र कुमार महेंद्र सिंह,मोनिटा पालीवाल चदकिरण सिंह, सचिन आर्य ,अरुण रेड्डी, वीर सिंह कश्यप, अमित कुमार, योगेश प्रजापति ,ब्रजमोहन पाल ,अमित पाल, मंसूर अली सहित और खिलाड़ी ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंडर 14 60 मीटर बालक वर्ग में अक्षत प्रथम प्रिंस कुमार दूसरे और अरशद तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 14 600 मीटर दौड़ में विराट प्रथम ,नजाकत अली दूसरे और अरशद अली तीसरे नंबर पर रहे ।अंडर-19 बालक वर्ग चक्का फेंक में विशाल प्रथम, उत्तम सिंह दूसरे और लखविंदर तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में विराट प्रथम, नजाकत अली दूसरे और अरशद अली तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बहादुरपुर जट की टीम प्रथम स्थान पर रही।




