Latest Update

जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा* *तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह ग्यारह दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान* *स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य* 

*हरिद्वार 29 दिसंबर 2025*

तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह ग्यारह दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है,सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

         नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी बीएचईएल संजय पंवार द्वारा अवगत कराया गया है कि बीएचईएल टाउनशिप प्रशासन विभाग द्वारा बैरियर नंबर 1 के आसपास क्षेत्र में कूड़ा, कचरा एवं प्लास्टिक अवशिष्ट को एकत्रित किया साथ ही नियमित साफ सफाई का कार्य किया गया।

*लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

        अधिशासी अभियंता लोनीवि दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रोशनाबाद से बिहारीगढ़ मार्ग पर साफ सफाई का कार्य कराया गया।

*जल निगम एवं जल संस्थान द्वारा भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

         अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि विभिन्न ब्लॉक तेलीवाला, सोहलपुर,औरंगाबाद एवं हादीपुर क्षेत्र अतर्गत हैंड पंपों की साफ सफाई कराई गई।

अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल सस्थान विपिन चौहान ने अवगत कराया है कि शिवालिक नगर जल संस्थान कार्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

*खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

        खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिर्जापुर में साफ सफाई का कार्य कराया गया।

           खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि नारसन मोहम्मदपुर, बरमपुर एवं लाडपुर खर्द क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया

*जनपद में संस्थाओं द्वारा भी चलाया जा रहा सफाई अभियान*

          नेचर फाउंडेशन सोसायटी की अध्यक्ष किरण भटनागर ने अवगत कराया है कि आज अलकनंदा घाट पर सफाई अभियान कराया गया एवं कॉमन शौचालय को हटवाया गया साथ ही फूलो के पौधे लगाए गए।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS