Latest Update

विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण रुड़की के अन्तर्गत लगातार प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों के क्रम में आज दिनांक 29.12.2025


विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण रुड़की के अन्तर्गत लगातार प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों के क्रम में आज दिनांक 29.12.2025 को उपखण्ड मंगलौर, उपखण्ड लण्डोरा एवं उपखण्ड झबरेड़ा की तीन संयुक्त टीमों का गठन कर सुबह सुबह विद्युत चोरी चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें 41 विद्युत चेकिंग की गयी, जिसमें ग्राम-लिब्बरहेड़ी के अन्तर्गत 12 गन्ना चरखी में से 4 पर डायरेक्ट केबल डालकर विद्युत चोरी पकड़ी एवं 8 अनधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग करते पाये गये।

इसके अतिरिक्त 29 नग विद्युत चोरी मंगलौर कस्बा के अन्तर्गत मोहल्ला पठानपुर, मलानपुरा एवं मोहल्ला सर्वज्ञान से करते पकड़े गये।

विद्युत चोरी टीम में श्री अनुभव सैनी उपखण्ड अधिकारी मंगलौर, श्री गुलशन बुलानी उपखण्ड अधिकारी लण्डोरा , मौ॰ रिजवान उपखण्ड अधिकारी झबरेड़ा, श्री विकास कुमार , श्रीमनमोहन , श्री अशोक व मो० नसीम अन्य अभियन्ता के साथ लाइन स्टाफ शामिल रहे।

पकड़े गये समस्त विद्युत चोरी करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी और भविष्य में भी इसी प्रकार के विद्युत चोरी चेकिंग अभियान चलाये जायेंगे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS