
कलियर। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा संयोजक मुनीश सैनी का ग्राम नागल के सर्व समाज के लोगों ने फूलमाला एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। कलियर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित समाज के लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुनीश सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास एवं सबका विश्वास के नारे के साथ विधानसभा में रोजगार और विकास की बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी वर्गों के लोगों को समान अधिकारों के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। चिकित्सा के रूप आयुष्मान कार्ड के द्वारा पांच लाख तक निशुल्क चिकित्सा लाभ लिया जा सकता है। संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेकर अनुसूचित समाज को भी बढ़ चढ़कर कर कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता और इमलीखेड़ा मंडल अध्यक्ष गौरव मोहन सैनी के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज पाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ.रजनीश सैनी,अनित कुमार, इंद्रपाल,रोहित कुमार,सचिन कुमार, राजकुमार भगत,विनय कुमार,पंकज कुमार,शीशपाल, शुभम कुमार,दीपक कुमार,नितिन कुमार,राजकुमार,प्रवीण कुमार, सोमपाल,राजेंद्र कुमार,अभिषेक कुमार,अक्षय कुमार,आशीष कुमार,आर्यन कुमार,यशपाल,समर पाल,संजीव कुमार,विशाल कुमार,शीलचंद,मोनू कुमार, कुलदीप कुमार,उषा रानी,पिंकी देवी,पूजा रानी,सीताराम,चंद्रवीर, प्रदीप कुमार, कदम सिंह,रामदास सहित सैकड़ों अनुसूचित समाज के लोगों उपस्थित रहे।




























