Latest Update

सीबीआरआई विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में विंटर कार्निवल का आयोजन

रुड़की। सीबीआरआई विद्या मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में भव्य विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। इसके साथ ही व्यंजनों का आनंद लिया। 

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर आर प्रदीप कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलन करके किया गया। विशिष्ट अतिथि मनीषा बत्रा पूजा गुप्ता, पार्षद प्रिति शर्मा, कुमुद सिंघल,शुभी मसूद रहे। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गेमिंग जोन,सर्व प्रथम छोटे बच्चो दुवारा स्वागत गान, क्रिसमस गीत और नृत्य, स्कूल गीत व फैन्सी ड्रेस में शानदार प्रस्तुति दी। विन्टर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनो को जोन आर्ट एंड क्राफ्ट के कार्नर रहे। कला प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के स्कूलों के छात्र, छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। अभिभावको के लिए तंबोला, गेम्स, टेलन्ट हन्ट आकर्षण का केन्द्र रहा है। सेल्फी प्वाइंट पर छात्र व अभिभावको की भारी भीड़ देखी गयी। ईको क्लब के माध्यम से सभी को पर्यावरण के लिए जागरुक किया गया। अंत में लक्की ड्रा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उदेश्य सभी में रचनात्मक और सामूहिक भावना विकसित करना है। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा लीना चौरासिया, सचिव रोसलीन राऊत,कोषाध्यक्ष हेमलता, प्रीति बंसल, कल्पना कोहली, मीता भाटिया, शिप्रा गोय संगीता तनेजा, सीए डॉ समीक्षा जैन,संगीता संगीता अग्रवाल अवनि पाल, रिधिम आदि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS