
रुड़की। जिला सहकारी बैंक के एटीएम में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग लगने से लाखों की नगदी जलकर राख हो गई। हालांकि स्पष्ट जानकारी बैंक के अधिकारी ही दे पाएंगे।

बीटी गंज रुड़की में स्थित जिला सहकारी बैंक के बाहर लगे एटीएम में देर रात कुछ लोगों द्वारा धुंआ उठता देखा । तभी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि ऊंची ऊंची लपटे उसमें से निकलने लगी। वहीं माना जा रहा है कि एटीएम के अंदर काफी नकदी भी रही होगी और वह जलकर राख हो गई। हालांकि इस एटीएम में कितनी नकदी थी इसकी स्पष्ट जानकारी तो बैंक के अधिकारी ही दे पाएंगे। लेकिन आग लगने से बड़ा नुकसान बैंक को हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।




























